खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग प्रसिद्ध केडी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलना भी अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि खेलों से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है जो आज के युग में प्रत्येक बच्चे के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हर जीत की भावना से खेल नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए यदि हमारी नींव मजबूत होगी तो हमे ऊंचाइयों को छूने में आसानी हो जाती है।
इसलिए स्कूली स्तर पर जो नींव मजबूत होती है। वही एक बच्चे की सफलता का कारण बनती है। खेल प्रतियोगिताओं में मारष हाऊस से देवराज व पलक प्रथम दीपांशु व मानसी दूसरे वंशिका तीसरे जुपिटर हाउस से दिवशी वी दिव्या दूसरे गौरव व हिमांशु प्रथम खुशी व तनीषा तीसरे व संध्या चौथे स्थान पर रही। वीनस हाउस से यशिका, विराट, कनक, विलीना, मयंक, दक्ष विजेता रहे। सैंटन हाउस से दिव्या, देव, शिवांश, परिधि, दीक्षा, नेहा, रीत व लक्ष्य ने सफलता हासिल की। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश शर्मा ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्राचार्य निर्मल धनेरवाल, विद्यालय की निर्देशिका प्रियवंदा पारिदा, चंद्र मोहन आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– ‘समाज व राष्ट्रहित को समर्पित पत्रकारिता का लिया संकल्प’