खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग प्रसिद्ध केडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सोनीपत मार्ग, थाना कंला चौक, रोहतक मार्ग ,दिल्ली चौक से होते हुए हाथों में मतदाता जागरूकता पत्तियां, पोस्टर, बैनर लेकर वोट डालने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। Kharkhoda News
यह अवसर 5 वर्ष में एक बार मिलता है। व्यक्ति को अपने हर प्रकार के कार्यों को छोड़कर इस वोट रूपी उत्सव में शामिल अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की व देश को आगे बढ़ाने के लिए एक लोकतंत्रीय देश में वोट का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जिससे हम एक मजबूत व सशक्त सरकार का चयन कर सकते हैं। हम अपने क्षेत्र से एक ईमानदार व्यक्ति को चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम करें। ताकि 5 साल तक वह व्यक्ति हमारा व हमारे क्षेत्र का ध्यान रखें। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल, दिनेश कपूर आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– पर्यावरण सुधार में उद्योग बंधु भी सहयोग करें : नगर आयुक्त