सफाई व्यवस्था व रिकार्ड की जांच की
- स्वच्छता में अव्वल आने वाले अस्पताल को मिलेगा अवार्ड : डॉ. सिंह | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प टीम ने अबोहर के सरकारी अस्पताल (Civil Hospital) का शनिवार को निरीक्षण् किया। टीम ने सरकारी अस्प्ताल की सफाई की बारीकी से जांच की। टीम के इंचार्ज डॉ. अवतार जीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सरकारी अस्प्ताल की ओवरआॅल सफाई व्यवस्था के अलावा आॅपरेशन थियेटर की साफ-सफाई के अलावा वहां के रिकार्ड इत्यादि की जांच की। उन्होंने आॅपरेशन थियेटर में करीब आधा घंटा से अधिक टैक्नीकल आधार पर भी जांच की व उसके बारे स्टाफ से पूछा। Abohar News
इसके अलावा उन्होंने भर्ती वार्ड व जच्चा बच्चा वार्ड इत्यादि का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के मकसद से यह निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले लोगों को एक स्वच्छ व साफ सुथरा माहौल मिले। उन्होंने सीधे तौर पर क्या कमियां पाई गई इस बारे नहीं बताया लेकिन कहा जो कमियां पाई गई या जहां उन्हें ठीक नहीं लगा उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के हिसाब से अस्पतालों का मुकाबला होता है जिस अस्पताल में सब कुछ बढिया पाया जाता है उन्हें अवार्ड भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह जांच की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज देंगे जिसके आधार पर बढ़िया अस्पताल का चुनाव किया जाएगा। उनके साथ भगवंत कौर भी मौजूद थे। इस अवसर पर सरकारी ब्लॅड बैंक की इंचार्ज डॉ. दीक्षी बब्बर, एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता के अलावा सिमरजीत कौर, चंद्रभान इत्यादि ने उनका सहयोग किया। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बरवाला के घर में चल रहा था लिंग जांच का गौरखधंधा