कटिहार : आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Fatehabad News
सांकेतिक फोटो

कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताय कि शिवानंदपुर गांव स्थित झोपड़ी में सोमवार की रात एक ही परिवार के लोग सो रहे थे तभी मोमबत्ती की चिंगारी से आग लग गयी।

इस दुर्घटना में मौसमी खातून (08), अजमेरी खातून (03) मोहम्मद अय्यूब (सात माह) की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी जबकि रिंकी खातून (30) और नूरभा खातून झुलस गयी। सूत्रों ने बताया कि घायलों को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रिंकी खातून की भी मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। इस बीच पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।