डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
- पीड़ित के पिता ने कहा गलत इंजेक्शन देने से हुई मौत
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। सोहना गुरुद्वारे रोड पर बने सैनी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया द्यपरिजनों ने अस्पताल के सामने आकर रोड को जाम कर दिया। मामले की भनक पाते ही मौके पर भारी पुलिस ेबल पहुंच गया। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। वही अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हस्पताल संचालक की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Haryna News)
मृतक के परिजनों ने बताया कि रायसीना निवासी मुनेश (32) जो प्राइवेट बस में एक चालक के रूप में काम करता था। 9 जून को उसकी तबीयत खराब हुई उसे सोहना के सैनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खराब होती रही लेकिन डॉक्टर अपना बिल बनाते रहे वह परिजनों को बहकाते रहे कि हालत ठीक है। इसी दौरान बीती रात मरीज की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया। जिसे देख सोमवार की सुबह परिजनों ने हस्पताल में जमकर हंगामा किया। (Haryna News)