कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकवादी मरे

Kashmir, Terrorist, Killed, Encounter, Firing

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पुलवामा जिले के तहाब गांव में सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल के जवान आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका वाली जगह की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान आबिद मंजूर और इरफान शेख के रूप में की गई है।

घाटी में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग

उधर इस मुठभेड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना फैलने के तत्काल बाद पुलवामा में सम्बूरा, तहाब और इससे लगे इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने उस इलाके की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जहां सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।