मोदी ने कहा- बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन से इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लिए 12000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें 480 करोड़ (Modi Laid Foundation For 12000 Crore Projects Ladakh Region) रुपए की लागत से बनने वाली एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया। मुख्य कार्यक्रम लेह में हुआ। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी जम्मू और कश्मीर घाटी भी जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 11वां कश्मीर दौरा है।
मोदी के दौरे से पहले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर लिया गया। मोदी ने नौ मेगावॉट की डाह जलविद्युत परियोजना और 220 किलोवॉट के श्रीनगर-ऑल्सतेंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम का लोकार्पण किया। 2014 में मोदी ने ही इस परियोजना की नींव रखी थी। लेह में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन का निर्माण पूरा होने पर दिल्ली से लेह की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा।
संरक्षित क्षेत्र में सैलानी अब 10 की बजाय 15 दिन रह सकेंगे
मोदी ने टूरिस्ट और ट्रैकर के लिए नए मार्ग का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा- करगिल और लद्दाख में पिछले साल तीन लाख सैलानी आए। उन्होंने लेह-लद्दाख के संरक्षित क्षेत्र में परिमिट से रहने की अवधि 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन कर दी।
मोदी एम्स का शिलान्यास भी करेंगे
प्रधानमंत्री विजयपुर और अवंतीपोरा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला भी रखेंगे। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कश्मीर में एम्स बनाए जाने को मंजूरी दी थी। मोदी जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के उत्तरी रीजनल सेंटर का शिलान्यास करेंगे। वे 400 किलोवॉट की जालंधर-सांबा-राजौरी-शोपियां-अमरगढ़ (शोपियां) ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। मोदी चिनाब नदी पर 1640 मीटर के डबल लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे। इस पुल के बनने के बाद सजवाल और इंद्री पट्टियां के बीच की दूरी 47 किलोमीटर से घटकर पांच किलोमीटर हो जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।