कश्मीर, लेह राजमार्ग तथा मुगल रोड पर एक ओर से वाहनों का परिचालन

Kashmir Leh Highway Mughal Road

खराब हुई रोड की स्थिति को देखते हुए सिर्फ एक ओर से यातायात जारी रहेगा | Kashmir Leh Highway Mughal Road

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जरूरी सामानों से लदे ट्रक तथा तेल टैंकरों के साथ सैड़कों वाहन शनिवार को कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुए क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगले आदेश तक सिर्फ एक तरफ से वाहन चलेंगे (Kashmir Leh Highway Mughal Road)। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोनमर्ग में फंसे लद्दाख जाने वाले वाहनों को जोजिला दर्रा के दूसरी ओर जाने की इजाजत दी गई है। शनिवार सुबह यहां हिमपात हुआ जिससे सड़कों पर फिसलन है। शाम के समय में यहां तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच जाता है।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पुंछ के साथ जोड़ने वाले 86 किलोमीटर लंबे ऐतिहासिक मुगल रोड पर एक तरफ से वाहनों को चलने की इजाजत दी गई है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले तीन सौ किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौसम तथा लगातार भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के कारण खराब हुई रोड की स्थिति को देखते हुए सिर्फ एक ओर से यातायात जारी रहेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।