अगले 48 घंटों में बारिश और हिमपात के भी आसार | Kashmir Landslide
श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबा (Kashmir Landslide)श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण लगातार दो दिन तक बंद रहने के बाद गुरुवार को एकतरफा यातायात के लिये खोल दिया गया। एक यातायात अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आज सुबह श्रीनगर से जम्मू के यातायात को अनुमति दे दी है लेकिन वाहनों को 12 बजे से पहले काजीगुंड पार करना होगा। इस समय सीमा के बाद किसी भी वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगला आदेश मिलने तक राजमार्ग पर केवल एकतरफा यातायात ही जारी रहेगा। अगले 48 घंटों में बारिश और हिमपात (Kashmir Landslide)के भी आसार हैं।
अधिकारी ने दी जानकारी
- अधिकारी ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों और कर्मचारियों को सड़क से मलबा हटाने के काम में लगा दिया।
- यात्री और सैकड़ों वाहन को आज अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी गई।
- दक्षिणी क्षेत्र में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड पिछले दो महीने से बंद है।
- श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग का विकल्प मानी जाने वाली इस सड़क को खुलने में अभी दो महीने और लगेंगे।
- सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण अनंतनाग-किश्तवार मार्ग भी पिछले दो महीने से बंद है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।