पुलवामा हमले के बाद देशभर में कश्मीरियों को धमकी मिलने की खबरें आईं थीं
नई दिल्ली। सीआरपीएफ के श्रीनगर स्थित हेल्पलाइन ‘मददगार’ ने अब तक देशभर से 250 कश्मीरी विद्यार्थियों और कर्मचारियों (Kashmir: CRPF to be ‘helpful’ to bring 250 Kashmiris home safely) को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया है। पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार होने की खबरें मिल रही थीं। सीआरपीएफ ने ट्वीट कर बताया कि देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली समेत अन्य शहरों के विद्यार्थियों ने मदद मांगी थी। सोमवार को 250 विद्यार्थी जम्मू पहुंचे थे। वहां उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गई। इसके बाद कश्मीर रवाना कर दिया गया।
हर कश्मीरी की मदद के लिए तैयार : सीआरपीएफ
पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन जारी की थी। इसके बाद से उसके पास 60-70 फोन कॉल्स आ चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वालों में विद्यार्थियों के साथ ही मेट्रो सिटीज में काम कर रहे प्रोफेशनल्स भी शामिल थे। उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही थी। अधिकारी ने बताया कि देशभर में कहीं भी, किसी भी कश्मीरी व्यक्ति को यदि कोई समस्या आ रही है तो हम उसे हल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सीआरपीएफमददगार के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था कि कश्मीरी विद्यार्थी और आमजन जो अपने प्रदेश से बाहर हैं, वे ट्विटर के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।