Jammu Kashmir Snowfall: चारों ओर बर्फ से ढका कश्मीर, थमा लोगों का जीवन!

Jammu Kashmir Snowfall
Jammu Kashmir Snowfall: चारों ओर बर्फ से ढका कश्मीर, थमा लोगों का जीवन!

Jammu Kashmir Weather: बांदीपोरा, (एजेंसी)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में चारों ओर बर्फ ही बर्फ, क्षेत्र में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरेज क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके जैसे डावर, कंजालवान, नीरू, बागतोर और तुलैल में लगभग 4 इंच तक बर्फ गिरी, जिसकी वजह से आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। Jammu Kashmir Snowfall

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजदान दर्रे पर भारी बर्फबारी से बांदीपोरा-गुरेज सड़क को असुरक्षित मानते हुए एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। इस सड़क की लंबाई 85 किलोमीटर है और यह घाटी के प्रमुख संपर्क मार्गों में से एक है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यात्रियों और वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले स्थानीय नियंत्रण कक्षों से सड़क की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। प्रशासन की टीम स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रयास जारी रहेंगे। Jammu Kashmir Snowfall

मुर्मु ने एकता के साथ विकसित भारत का किया आह्वान