कश्मीर: नियंत्रण रेखा के समीप विस्फोट, अधिकारी और जवान शहीद

Blast near Line of Control sachkahoon

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को हुए विस्फोट में भारतीय सेना के एक अधिकारी और एक जवान शहीद हो गये। रक्षा सूत्रों ने बताया कि नौशेरा के लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप आज दोपहर उस समय रहस्यमयी विस्फोट हुआ , जब सेना का एक दल नियमित गश्त पर था। विस्फोट से सेना के एक अधिकारी और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सेना ने हालांकि अभी अधिकारी और जवान की मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

महबूबा ने कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी मामले में मोदी से की हस्तक्षेप की मांग

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र शासित प्रदेश के भीतर और बाहर कश्मीरी छात्रों के हाल के कथित उत्पीड़न के बारे में एक पत्र लिखा है तथा उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। सुश्री महबूबा ने पत्र में कहा है कि अवमानना के साथ इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई केवल अविश्वास की भावना को आगे बढ़ाएगी और युवा पीढ़ी और देश के बाकी हिस्सों के बीच अलगाव को बढ़ावा देगा। उन्होंने मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ताकि इन उदीयमान युवाओं का भविष्य नष्ट न हो। उन्होंने कहा, ‘ मैं आपको जम्मू-कश्मीर की खतरनाक स्थिति के बारे में गहरी निराशा और चिंता के साथ लिखती हूं। अभी कुछ समय पहले जब आपने दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी, तो आपने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच ‘दिल के दूरी’ को हटाने का इरादा व्यक्त किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।