खुद तहसीलदार द्वारा छात्रा से लगवाई मेंहदी | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Mehndi Camp: रोजगार भारती शिकोहाबाद विधार्थियों को श्रम आधारित रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने का कार्य करती है। इसी श्रंखला में सुहाग के प्रतीक करवा चौथ पर्व कार्यक्रम पर प्रक्षिशित छात्राओं द्वारा मेहंदी लगाने का कैंप अग्रवाल धर्मशाला शिकोहाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार श्रीमती कीर्ति सिंह एवं श्रीमती नीता द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कैम्प में छात्राओं द्वारा अच्छी मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गई। Firozabad News
छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु तहसीलदार ने अपने हाथ पर छात्रा खुशी से मेहंदी लगवाई। उपस्थित बहनों द्वारा इस कार्य को बहुत ही सराहा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक संदीप, नगर कार्यवाह गुरुदत्त, सुकेश अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र कुमार जैन जिला संयोजक रोजगार भारती, बीजेपी नेत्री नीता धनगर, अमित, शुभम्, रिषभ आदि के अलावा कल्पतरु ट्रस्ट के केके खंडेलवाल, जन कल्याण के राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। संचालन ज्ञानेंद्र जैन द्वारा किया गया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के एक ही गांव से 55 युवा चयनित