Karwa Chauth Skin Care: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन सभी महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती संवरती हैं। करवा चौथ से तकरीबन एक हफ्ते पहले से ही महिलाएं स्किन केयर और हेल्थ केयर पर ध्यान देने लगती हैं। साल भर यूं तो कई मौके आते हैं जब महिलाएं सजती संवरती हंै, लेकिन करवा चौथ की बात कुछ और ही होती है। इस दिन साजन के लिए सजना हर महिला को बेहद पसंद होता है, ऐसे में अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगवाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करने की सोचती है, लेकिन फेशियल त्योहारों के सीजन में बाकि दिनों से ज्यादा महंगे हो जाते हैं। ऐसे में आप घर पर ही आसानी से गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। इस गोल्ड फेशियल से चेहरे पर निखार आ जाता है और आपकी त्वचा खूबसूरत दिखाई देने लगती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं घर पर ही गोल्ड फैशियल करने के आसान स्टेप्स… Karwa Chauth Makeup Tips
क्लींजर से करें अपने चेहरे की सफाई
घर पर गोल्ड फेशियल करने का पहला स्टेप त्वचा को क्लींजर करना है। क्लेंजिंग के लिए आप कोई भी क्लेंजर या फेस वॉश चुन सकती हंै। इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें और अच्छे से मलकर चेहरा धो लें। जानकारी के लिए बता दें कि घर पर दूध से भी चेहरे को क्लींजर किया जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़ा दूध लेना है और उसमें रुई को डुबोकर चेहरे पर अच्छी तरह से मलना है, और कुछ देर बाद चेहरे को धो लें।
Punjabi Sarson Ka Saag Recipe: सरसों का साग 3 ट्रिक से बनेगा तो बच्चे, बड़े चाटकर खाएंगे
चेहरे को स्क्रब करें
अगला स्टेप है चेहरा स्क्रब करना। अपने चेहरे को स्क्रब करने के लिए आप स्क्रब भी घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए चीनी और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसमें आधी मात्रा में शहद भी मिला लें। अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर डेढ़ से दो मिनट मलने के बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।
अब चेहरे पर फेस मास्क लगाएं
तीसरा स्टेप है फेस मास्क, गोल्ड फेशियल के लिए आप बेसन, दही, नारियल तेल और हल्दी को मिक्स करके फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए डेढ़ चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक फेस पैक तैयार करलें। आप इसे चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन पर भी लगाएं और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। इसके बाद आपके चेहरे पर गोल्ड जैसा ग्लो आ जाएगा।