कारवां-ए-अमन बस यात्रियों को लेकर रवाना

Karvan E Aman, Bus, Cross, Pok

श्रीनगर (वार्ता):

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली बस सेवा कारवां-ए-अमन आज सुबह यात्रियों को लेकर यहां से रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस पहले भारतीय सीमा की अंतिम चौकी बारामूला जिले के उरी जाएगी और यहां से बस में और यात्री सवार होंगे। उसके बाद यह बस मुज्जफराबाद पहुंचेगी।

सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि कारवां-ए-अमन में 18 कश्मीरी अपने संबंधियों से मिलने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा रहे हैं। उरी में ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जाने वाले लोगों की सही संख्या का पता लग सकेगा। इसी तरह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भी यात्री कारवां-ए-अमन में सवार होकर भारत आते हैं।

भारत-पाकिस्तान के समझौते के अनुसार कारवां-ए-अमन के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट के बजाय “ट्रेवल परमिट” से यात्रा की अनुमति दी हुई है। दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों की जांच पड़ताल के बाद ही यात्रियों को इस यात्रा की इजाजत मिल पाती है। कारवां-ए-अमन बस सेवा की शुरुआत सात अप्रैल 2005 में की गयी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।