करुणानिधि की अंतिम यात्रा (Karunanidhi last journey)
चेन्नई(एजेंसी) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की अंतिम यात्रा (Karunanidhi last journey) बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शाम चार बजे राजाजी हाल से शुरू हुयी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय तिरंगे में लिपटे द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम. करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। मद्रास उच्च न्यायालय ने करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने की मंजूरी दे दी है।
महिलाएं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों सहित हजारों द्रमुक कार्यकतार्ओं ने अपने नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
करुणानिधि के पार्थिव शरीर (Karunanidhi last journey) को फूलों से सजे सेना के वाहन में मरीना बीच की ओर ले जाया जा रहा है।
उनके पार्थिव शरीर को पेरियार और अन्ना प्रतिमा के पास से घुमा कर मरीना बीच की ओर ले जाया जा रहा है जहां उनके मार्गदर्शक सी एन अन्नादुरई की समाधि के पास उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जायेगा।
अन्ना की समाधि के पास चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में उनके पार्थिव शरीर को रखकर दफनाया जायेगा।
उनकी इच्छा के अनुसार उनके ताबूत पर ह्यवह व्यक्ति जो बिना किसी आराम के काम करता है, अब आराम कर रहा हैह्ण वाक्य लिखा हुआ है।
मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पी राधाकृष्णन, केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव और उनके साथ उनकी बेटी सांसद कविता, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और मनोज कुमार झा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा, अभिनेता रजनीकांत, कमल हासन और कई अन्य नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें