पांचवीं कोशिश में मिली सफलता, सेल्फ स्टडी और परिवार के सहयोग ने दिलाई मंज़िल
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। UPSC Result: नरवाना के होनहार युवक कार्तिक गोयल ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी परीक्षा 2024 में 525वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जैसे ही रिजल्ट की खबर आई, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। कार्तिक की यह सफलता किसी एक दिन की मेहनत नहीं, बल्कि पांच साल की सतत तैयारी और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह उनकी पांचवीं कोशिश थी। पहले इंटरव्यू में चयन से चूक गए थे, लेकिन हौसला नहीं छोड़ा। इस बार मेहनत रंग लाई और उन्होंने देशभर में 525वीं रैंक हासिल की। Narwana
कार्तिक पहले जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड जैसी कठिन इंजीनियरिंग परीक्षाएं भी पास कर चुके हैं। इसके अलावा वे दो बार हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा भी दे चुके हैं। उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे की सेल्फ स्टडी के जरिए तैयारी की। इस सफर में उन्हें परिवार और खासकर माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही द्वारका में रहकर उन्होंने अध्ययन का पूरा माहौल बनाया। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे नरवाना को गर्व से भर दिया है। अब क्षेत्रवासी उन्हें प्रेरणा स्रोत मान रहे हैं और युवा उनके अनुभव से सीख लेना चाह रहे हैं। इस मौके पर ताऊ सुभाष गोयल, ताऊ विजय गोयल, मां वीना गोयल, बहन कृतिका गोयल, ताई प्रेमलता, केशव, विनोद मंगला सहित शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई दी।
मां का भावुक बयान | Narwana
बेटा बचपन से ही होशियार था, लेकिन इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा – इसका हमें गर्व है। उसने हमारे सपनों को सच कर दिखाया। कार्तिक के पिता जी की लगभग 9 वर्ष पहले देहांत हो गया था। जिसके बाद से बेटे के ताऊ का उन्हें लगातार पूरा सहयोग मिलता रहा है। कार्तिक द्वारा किया संघर्ष आखिर रंग लाया। यह कहना था कार्तिक की मां वीना गोयल का, जो बेटे की सफलता से फूली नहीं समा रही थीं।
बहन बोली मैं ही हूं इसका गुडलक
मैं ही हूं इसका गुडलक! भाई ने इतनी मेहनत की है, उसकी ये सफलता पूरी तरह डिज़र्व्ड है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो अपनी सर्विस के दौरान और भी बेहतर काम करेगा और समाज में बदलाव लाएगा।”
-कृतिका गोयल, बहन
यह भी पढ़ें:– Cyclothon Yatra: साइक्लोथॉन यात्रा के स्वागत को नरवाना तैयार