कार्ति की गिरफ्तारी कानून के तहत : भाजपा

karti, Arrest, Law, BJP, Spokesperson

नयी दिल्ली: 

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से आज साफ इंकार किया और कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा,“ जो लोग इसमें विरोधी राजनीति की बात कह रहे हैं, उन्हें कानून की जांच के समक्ष पहले खुद को प्रस्तुत करना चाहिए । यह मामला वित्त मंत्रालय के वर्ष 2007 के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है।”

श्री पात्रा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों से भी इनकार किया कि सरकार ‘विविध सिद्धांतों’ में शामिल रही है। उन्होंने कहा, “ भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कैसे विरोधी रणनीति कहा जा सकता है। आज कानून ने अपना काम किया है। ”

वार्ता

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।