CM Rojgar Utsav: नियुक्ति पत्र पाकर ख़ुशी से गदगद हुए कर्मयोगी, कहा-सरकार के तहेदिल से आभारी!

Rajasthan News
CM Rojgar Utsav: नियुक्ति पत्र पाकर ख़ुशी से गदगद हुए कर्मयोगी, कहा-सरकार के तहेदिल से आभारी!

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण कर कर्मयोगियों से किया संवाद

CM Rojgar Utsav: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन रविवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में हुआ। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र और बधाई संदेश सौंपे गए। लगभग 31 हजार करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। Rajasthan News

जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

नियुक्ति पत्र पाकर कर्मयोगियों ने मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया। जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीसी के जरिए नई धान मंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में किया गया। इससे पूर्व, यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, डीआईजी गौरव यादव, एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, एएसपी रघुवीर शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नवनियुक्त कर्मयोगी श्रीगंगानगर की सुश्री समेस्ता पुत्री बंशीलाल से संवाद किया गया। इस दौरान सुश्री समेस्ता ने निष्पक्षता से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने और नियुक्ति पत्र मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रही हैं। अतिथियों द्वारा नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र और बधाई संदेश भी सौंपे गए। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस अवसर पर एसडीएम रणजीत कुमार, जिला कोषाधिकारी मनोज मोदी, सीडीईओ गिरजेशकांत शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार, डॉ. मुकेश मेहता, सुखमन सिंह जोहल, सुश्री शर्मिला चौधरी, गुरदीप चावला, शरणपाल सिंह मान, रतनलाल गणेशगढ़िया, प्रदीप धेरड़, राजेंद्र छाबड़ा, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। वेद पाहवा और भारत सिडाना ने मंच संचालन किया। Rajasthan News

ठंड और रिमझिम वर्षा पर भारी पड़ी श्रद्धा! सलाबतपुरा में नामचर्चा सत्संग भंडारे पर उमड़ा ‘पंजाब’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here