ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया भव्य स्वागत
झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। गांव भदाना झज्जर की बेटी करीना कौशिक ने 21 वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया। केरल के कोजीकोड में आयोजित जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में करीना कौशिक (Karina Kaushik) ने इतिहास रचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। करीना ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच सुदेश, अपने पिता पूर्व सैनिक जयप्रकाश कौशिक, अपनी मां मुकेश कौशिक को दिया। राशलवाला चौक पर पहुँचनें पर गांव भदाना के सभी बड़े-बुजुर्गों व युवाओं ने ढोल नगाड़ों से बेटी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जेजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़, संजय कबलाना, भूपेंद्र गहलोत, नसीब मातनहेल, नसीब भारती, पवन नम्बरदार, कृष्ण नम्बरदार, मनीष नम्बरदार ने मौजूद रहकर बेटी का जोरदार स्वागत किया।
गांव भदाना के सभी लोगों ने मिलकर बेटी करीना कौशिक को 11000 रुपये की माला पहनाकर स्वागत किया। गांव के बुजुर्ग भगीरथ शर्मा, सहजराम शर्मा, बालकिशन शर्मा, श्रीभगवान कौशिक, प्रताप कौशिक, कृष्ण शास्त्री, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य राजेश मल्हान, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, रमेश शर्मा, बांकेलाल शर्मा, महेश शर्मा, राहुल वशिष्ठ, पारस वशिष्ठ, अमित शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, धर्मवीर कौशिक, सतीश कौशिक, बिंटू कौशिक, रमेश सेक्टरी ने मिलकर बेटी को पगड़ी व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। करीना के दादा रामनिवास व करीना के चाचा बबलू कौशिक ने बेटी की इस सफलता के लिए करीना के कोच सुदेश का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।