झुंझुनू। कारगिल युद्ध के दो दशक बीत जाने के बाद आज भी शहीद के परिवार अपने हक और सम्मान के लिये दर दर की ठोकरें खाकर सरकारी तंत्र के आगे हार मान चुके हैं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के बासमाना के शहीद हवासिंह का परिवार सरकार द्वारा घोषित सहायता का अब भी इंतजार कर रहा है। सरकार ने पहले ही परिवार को सरकारी निर्णय के मुताबिक सहायता नहीं दी। फिर जो दिया वह भी छीन लिया। शहीद परिवार से उनके जीवन यापन के लिए दी गई सुविधाओं को छीनने वाली यह दास्तां सरकारी तंत्र की हकीकत बयां करती है।
बासमाना गांव उस दिन गौरवान्वित हुआ जब यहां का लाडला हवासिंह कारगिल युद्ध में शहीद हो गया। जब हवासिंह का शव तिरंगे में लिपटा हुआ गांव पहुंचा तो सभी की आंखें नम थी। उस समय सरकार ने शहीदों को कई सुविधायें मुहैया कराने की घोषणा की थी। उसमें पेट्रोल पम्प, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी आदि शामिल थीं, लेकिन शहीद की पत्नी मनोज देवी को एमए बीएड तक पढ़ी होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। परिवार के जीवनयापन करने के लिए जो पैट्रोल पंप मिला, उसे कुछ साल बाद ही कंपनी ने धोखे से वापिस ले लिया। अब केवल दफ्तरों के चक्कर लगाने के अलावा परिवार के पास कोई चारा नहीं है।
शहीद के परिजन बताते है कि उन्होंने सरकारी तंत्र में अपनी सुविधाओं को दम तोड़ते देखा है। अब वे खुद हारकर बैठ गए है और अब उन्हें उम्मीद भी कम ही है कि उन्हें जो सहायता मिलना थी वह उन्हें मिलेगी। हालांकि पति की शहादत से दो वर्ष पहले सुहागन हुई शहीद वीरांगना को अब भी पति के शहीद होने पर जो सम्मान मिला उस पर उसे अब भी गर्व है। बासमाना फौजियों का गांव भी है। यहां के पूर्व फौजी बाबूलाल ने बताया कि हवासिंह भी उम्र में छोटा था। लेकिन देश के लिए उसके जज्बात कहीं पर भी छोटे नहीं थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।