नेपाल के काठमांडू में होने जा रही है अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन कप 2018 -19 प्रतियोगिता
गिद्दड़बाहा(सच कहूँ न्यूज)। नेपाल के काठमांडू में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन कप 2018 -19 के में गिद्दड़बाहा (Karate Player Police Administration Helped) के सरकारी सीनीयर सेकंडरी स्कूल की छात्रा खिलाड़ी की नियुक्ति हुई है। उसकी हौसला अफजायी करते हुए गिद्दड़बाहा के डीएसपी गुरतेज सिंह सिद्धू व एसएचओ गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह की ओर से खिलाड़ी की आर्थिक सहायता की गई। डीएसपी गिद्दड़बाहा ने बताया कि स्कूल की खिलाड़ी छात्रा लाजिमी बेटी जगदीश कुमार निवासी ठाकुर मौहल्ला गिद्दड़बाहा जो कि कराटे की बेहतरीन खिलाड़ी है का चयन नेपाल के काठमांडू शाहर में पंजाब कराटे फेडरेशन पंजाब की ओर से करवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों दौरान कराटे में भाग ले रही है।
गिद्दड़बाहा के डीएसपी गुरतेज सिंह सिद्धू व एसएचओ गिद्दड़बाहा जसवीर सिंह की ओर
से खिलाड़ी की आर्थिक सहायता की
उन्होंने बताया कि यह गिद्दड़बाहा के लिए बहुत गर्व की बात है। इस मौके उन्होंने व समूह स्टाफ की ओर से 15000 /- की (Karate Player Police Administration Helped) आर्थिक सहायता की गई व उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस खिलाड़ी की हर मदद की जायेगी। कराटे खिलाड़ी लाजिमी ने बताया कि मेरा मनोरथ कराटे खेल में देश व राज्य का नाम रौशन करना है चाहे कि मैं गरीब परिवार के साथ सम्बन्ध रखती हूं व हम परिवार में 3 बहनें व 2 भाई हैं परंतु इस समय मैं कराटे का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी व प्रशिक्षक गुरसेवक सिंह से ले रही हूँ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।