खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीनियर नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप अंडर 23 जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के करण 77 किग्रा ने स्वर्ण व आकश पुनिया 72 ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में पहलवान नितेश ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि करण व आकाश पुनिया दोनों ही होनहार पहलवान हैं। करण इससे पहले इंटरनेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में 1 पदक व नेशनल में 3 पदक व आकाश पुनिया नेशनल में 3 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एन आई एस क्वालिफाइड कोचीज की देखरेख में करवाया जाता है जिससे स्कूल के खिलाड़ी निरंतर इंटरनेशनल में नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर विजेता पहलवान का द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, पहलवान सतबीर सिंह गोपालपुर, रेसलिंग कोच संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का जहां होना है मैच, उस पिच को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें…