नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता Kapil Sibal ने एक बार फिर उच्चतम न्यायालय की आलोचना की। सिब्बल एक केस की सुनवाई के दौरान जजों की एक बेंच से कहा कि संस्था में लोगों का भरोसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय की बेंच से कहा कि जिस चेयर पर आप बैठते हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मेरे जैसे व्यक्ति को यह बेहद परेशान करता है, जिसने कोर्ट के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है।
यह भी पढ़े- फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी
लोगों का कार्ट में भरोसा कम हो रहा है | Kapil Sibal
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा जस्टिस अजय रस्तोगी व जस्टिस बी.वी. नागर रत्ना की बेंच से कहा कि कोर्ट में आने पर कई बार निर्णय हमारे खिलाफ होता है। हम लोग इसे स्वीकार करते हैं। मुझे सुना जाए, कानून बिना डर व पक्षपात के लागू किया जाए तो इस संस्था में लोगों का भरोसा बना रहेगा। यह बेहद महत्वपूर्ण हो कि संस्था में हमारा विश्वास बना रहे।
सिब्बल पहले भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर चुके हैं
सिब्बल ने एक केस के सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कोई उम्मीद नहीं बची है। कोर्ट भले ही कोई ऐतिहासिक फैसला सुना दे, लेकिन जमीन हकीकत नहीं बदली जा सकती। वरिष्ठ अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया था कि संवेदनशील मामले में केवल चुनिंदा जजों को ही सौंपे जाते हैं।
क्या है मामला | Kapil Sibal
गौरतलब हैं कि कपिल सिब्बल ने सपा नेता आजम खान के सुपुत्र अब्दुला आजम से जुड़े एक मामले की पैरवी करने के दौरान यह बात कही है। आपको बता दें कि अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता दस्तावेजों में उम्र कम करके दिखाने को लेकर रद्द कर दी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।