अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कपिल पंडित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sadulpur News
हार्डकोर बदमाश आरोपी कपिल पंडित को पेश करने के लिए ले जाती राजगढ थाना पुलिस

लारेंश बिश्नोई तथा संपत नेहरा गैंग का है गिरफ्तार आरोपी

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। सादुलपुरर के सुभाष नगर लोको कॉलोनी में गढ़वाल हत्या मामले में गवाहों की हत्या के इरादे से हथियारों सहित भेजे गए तीन शार्प शूटरों के मामले में राजगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कपिल पंडित निवासी बेवड पीएस हमीरवास को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार हार्डकोर बदमाश आरोपी कपिल पंडित को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Sadulpur News

ज्ञातव्य है कि आरोपी हमीरवास थाना क्षेत्र का हार्डकोर अपराधी है। इस संबंध में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में अजमेर जेल में बंद आरोपी कपिल पंडित ने 24 दिसंबर 2023 को लोको कॉलोनी सुभाष नगर राजगढ़ में बस ऑपरेटर राजेंद्र गढ़वाल हत्या मामले में एक गवाह की हत्या के इरादे से शहर में अवैध हथियारों सहित तीन शार्प शूटरों को भेजा था। लेकिन शार्प शूटरों को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था। जिसके कारण आरोपी की योजना पर पानी फिर गया। तथा शार्प शूटरों ने पूछताछ में पुलिस को कपिल पंडित का नाम बताया था। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर बदमाश आरोपी पर कपिल पंडित पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में विभिन धाराओं में करीबन 16 मामले दर्ज है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी पर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है। साथ ही फि़ल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या को लेकर रैकी करने का भी आरोप है।उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायधीश ने पूछताछ के लिए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। उन्होंने बताया कि आरोपी से बस ऑपरेटर गढवाल की हत्या के मामले में गवाह की हत्या की योजना में पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों तथा आरोपी की ओर सचालित गतिविधियों की जानकारी लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी। Sadulpur News

नकबजनी प्रकरण में वांछित आरोपी प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार