9 से चलेगी कन्याकुमारी-कटरा स्पेशल ट्रेन और श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस

train from Bhiwani to Gaya
  • सच कहूँ में 20 जून और 28 जून को समाचार के माध्यम से सांसद सुनीता दुग्गल का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया गया था।

जाखल (तरसेम सिंह)। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों का पुन: संचालन शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में संचालन करने का निर्णय लिया है। कन्याकुमारी से कटरा (जम्मू) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से शुरू होगी। वहीं 9 जुलाई को नांदेड़ साहिब से ट्रेन शुरू होगी। दिल्ली-जींद-जाखल पैसेंजर ट्रेन के बाद तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन और श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन को भी चालू कर दिया।

अब जाखल जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सच कहूँ में 20 जून और 28 जून को समाचार के माध्यम से सांसद सुनीता दुग्गल और रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया गया था। वहीं जाखल सच कहूँ संवाददाता ने ट्वीट के माध्यम से रेलवे मंत्रालय व दिल्ली मंडल के डीआरएम, जीएम को भी लोगों की समस्या से अवगत करवाया। इसके लिए दैनिक यात्री संघ के यात्रियों ने सच कहूँ का आभार व्यक्त किया।

ट्रेन चलाने को लेकर शेड्यूल मिला : नुनीवाल

जाखल स्टेशन के रेलवे यातायात निरीक्षक प्रीतम नूनीवाल ने बताया कि नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल आ चुका है। 9 जुलाई से यह ट्रेन शुरू हो रही है। जींद जंक्शन पर यह ट्रेन उसी दिन रात के आठ बजे पहुंचेगी। टिकटें रिजर्वेशन के जरिये ही बुक करवानी होंगी।

ये है समयसारिणी

ट्रेन संख्या 06317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल नौ जुलाई से हर शुक्रवार कन्याकुमारी स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलकर, तीसरे दिन सुबह नौ बजे भोपाल और चौथे दिन सोमवार को सुबह 10.35 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 9 जुलाई से हर शुक्रवार को श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब के लिए यह एक्सप्रेस निकलेगी, जो शनिवार रात नांदेड़ साहिब पहुंचेगी। अगले दिन सुबह यानि रविवार को नांदेड़ साहिब से श्रीगंगानगर के लिए निकलेगी, जो सोमवार की रात श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी ट्रेन जो सप्ताह में दो बार आएगी, वह श्रीगंगानगर से नांदेड़ की तरफ जाने के लिए शनिवार और मंगलवार को निकलेगी तो वापसी में सोमवार और बुधवार को नांदेड़ की तरफ से चलकर श्रीगंगानगर की तरफ आएगी।

जाखल सच कहूँ संवाददाता ने ट्वीट के माध्यम से रेलवे मंत्रालय व दिल्ली मंडल के डीआरएम, जीएम को भी लोगों की समस्या से अवगत करवाया। इसके लिए दैनिक यात्री संघ के यात्रियों ने सच कहूँ का आभार व्यक्त किया।

श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन 10 जुलाई से श्रीगंगानगर से दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट पर चलेगी। नांदेड़ साहिब से श्रीगंगानर के लिए यह ट्रेन 12 जुलाई को चलेगी। ट्रेन संख्या 06318 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से हर सोमवार को कटरा स्टेशन से रात 10.30 बजे चलकर, तीसरे दिन रात 2.10 बजे भोपाल और चौथे दिन वीरवार को रात 11.25 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गंगानगर से हजूर साहिब नांदेड़ 1960 किलोमीटर का सफर तय करने वाली यह गाड़ियां राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र व तेलंगाना तक के राज्यों में जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करती थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।