बैतूल (एजेंसी)। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिससे यह कहावत सत्य होती है देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के… जी हां! दरअसल, (Gift) मध्यप्रदेश के बैतूल में कन्यादान के साथ भू-दान का कार्यक्रम सामूहिक विवाह हुआ। 78 जोड़ों की इस कार्यक्रम में शादी हुई। इस शादी समारोह में सभी जोड़ों को भू-दान के रूप में उपहार दिए गए। सभी जगह इस कार्यक्रम की सराहना हुई। कार्यक्रम में खास बात यह थी कि सभी जोड़ों को 750 वर्ग फीट का प्लाट मकान बनाने के लिए दान में दिया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:– 20 साल बाद मिली ‘खुशी’ 3 माह बाद ही मातम में बदली
संस्कृति बचाने में महिलाओं का बड़ा योगदान | (Gift)
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शहर अध्यक्ष हेमंत का कहना है कि संस्कृति बचाने में महिलाओं का बड़ा योगदान होता है और महिलाओं के सम्मान के लिए हमने बेटियों को भू-दान के रूप में प्लॉट दान किए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शहर अध्यक्ष हेमंत सरियाम की बैतूल गौठाना क्षेत्र में भूमि है। इस भूमि में उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को प्लॉट दान किए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।