छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Yamuna Nagar News: हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर व इसके आसपास के विभिन्न गांवों में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टिï के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया। कृषिमंत्री कंवरपाल ने किसानों की खराब फसलों का जायजा लेते हुए मौके पर ही संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की खराब हुई फसलों की तुरन्त रिपोर्ट तैयार करें।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसानों से खराब हुई फसलों के बारे बातचीत की और बारीकी से उनकी फसलों की पूरी जानकारी भी ली। किसानों ने कृषि मंत्री को अपने साथ खेतों में ले जाकर बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टिï से खराब हुई गेहूं की फसल को भी दिखाया और अपनी समस्याएं बताई। कृषिमंत्री कंवरपाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि बरसात व ओलावृष्टिï से खराब हुई किसानों की फसलों का आकलन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि बरसात व ओलावृष्टिï से प्रदेश के कई स्थानों पर किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। Yamuna Nagar News
इस प्रकार प्रदेश के जिन-जिन स्थानों पर किसानों की बेमौसमी बरसात के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां पर जल्दी ही निरीक्षण किया जाएगा, उन्होंने जगाधरी विधासभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बरसात व ओलावृष्टिï के कारण किसानों के खेतों में हुए नुकसान पर चिन्ता जाहिर की। और किसानों को आश्वासन दिया कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि फसलों के पंजीकरण को लेकर पोर्टल संबंधी जो समस्या आ रही थी, उसे ठीक कर दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि कुछ किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण ही नहीं करवाया है, क्योंकि इन किसानों के पास मात्र एक या दो एकड़ ही जमीन है, लेकिन ऐसे किसान भी अब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए है। कि जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल को लेकर जो समस्या आ रही थी उसे दूर कर दिया गया है। ताकि किसान अपनी खराब हुई फसल का ब्यौरा पोर्टल पर दे सकें और सरकार की ओर से पीडित किसानों की आर्थिक मदद की जा सकें। Yamuna Nagar News
इस दौरान सरपंच श्याम लाल, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, राजेश भारद्वाज, अभिषेक गुप्ता, सुशील मान, सौरण कशयप, प्रवीण कुमार, बलबीर सिंह, कुलबीर सिंह आदि बहुत से लोग साथ रहें।
यह भी पढ़ें:– Sunita Kejriwal: ‘घायल शेरनी’ सुनीता केजरीवाल राजनीति में उतरी! दिल्ली को दी ‘6 गारंटी’