खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने गांव हसनपुर, लोहरीवाला, खदरी, जयधर, माड़ो – मोडा, नंदगढ, रामपुर खादर, भीलपुरा जयधरी, पीपली माजरा व जगाधरी शहर के सावन पुरी, गढ़ी बंजारा, सावन पुरी, बसंत नगर, विश्वकर्मा कालोनी, अशोक विहार, जगाधरी छोटी लाइन में नागरिकों से भाजपा के पक्ष में वोट समर्थन सहयोग व आर्शीवाद की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को दलित हितैषी बताती है और अमेरिका में जाकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण देते हैं कि देश विकसित हो गया है। Yamunanagar News
आरक्षण को खत्म कर देंगे, वहीं दूसरी ओर हमारे भाजपा के मुख्यमंत्री नायब सैनी क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं यही बीजेपी की राष्ट्रीय हित सर्वोपरि और कांग्रेस के बीच का फर्क है। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है व भारतीय जनता पार्टी का शासन है तब तक दलित ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण को किसी को भी हाथ नहीं लगाने देंगे, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छछरौली में सरकारी कॉलेज बड़ा करवाया व नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, नई आईटीआई बनवाई, प्रताप नगर में नई आईटीआई का निर्माण हुआ और उप तहसील बनाई।
छछरौली व प्रतापनगर में अनाज मंडी का करोड़ों रुपए की लागत से विस्तार किया गया, 17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया, छछरौली क्षेत्र को नया उपमंडल बनाया गया है, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। कैल से ताजेवाला तक नया फोरलेन बायपास बनाया जा रहा है,ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया, कांग्रेस सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करते हुए यहां विकास कार्य नहीं करवाए, अब विधानसभा चुनाव का समय है, जनता सोच समझकर निर्णय लेकर जगाधरी में लगातार तीसरी बार कमल खिलाएं व हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाएं Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से की बात