आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा कैंप में कांवड़ यात्रियों को मिल रही राहत, हो रही सराहना | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Kanwar Yatra: आयुर्वेद विभाग के जरिए कावड़ यात्रा के मार्गों पर चिकित्सा कैंप लगाकर शिवभक्तों की खूब सेवा की जा रही है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने डॉ. अशोक कुमार राणा बताया कि आयुर्वेद विभाग जरिए, मेरठ मोड कावड कंट्रोल रूम परिसर में, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिहानी, कावड़ यात्री विश्राम स्थल शास्त्री नगर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शास्त्री नगर, कावड़ यात्री विश्राम स्थल अर्थला में, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय वसुंधरा एवं कावड़ यात्रा मार्ग पाइप लाइन पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय फर्रुखनगर के जरिए चिकित्सा कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है। Ghaziabad News
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार राणा ने बताया कि जनपद की सीमा से दूर दराज के साथी लोग प्रतिदिन कावड़ का जाल से कर गुजरते हैं. और यात्रा दिन रात चलती है। ऐसी स्थिति में कावड़ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा सुलभ करना अति आवश्यक है। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा कैम्पों में कांवड़ मार्ग पर लगातार शिव भक्तों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। Ghaziabad News
उन्होंने बताया कि जनपद के मुख्य स्थलों पर जिन- जिन मार्गों से बहुतायत कावड यात्रियों का आवागमन है, जिलाधिकारी के निर्देशों पर चिकित्सा कैंप का आयोजन, शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 तक किया जायेगा। कैंप के आयोजन में ही चंचल राना, डॉ. शिखा, डॉ पूर्णिमा यादव, डॉ मनोज यादव एवं फमॉसिस्ट प्रदीप मित्रा, प्रवीण पाल, राजपति, आर एस त्रिपाठी के साथ चिकित्सालयों के कर्मचारी एवं उतिनाथ पूर्ण मनोयोग एवं संवभाव से चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– मेरे खिलाफ ईडी-सीबीआई छापेमारी की चल रही है तैयारी: राहुल