प्रचार के आखिरी दिन भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने झोंकी पूरी ताकत, मिला दर्जनों संस्थाओं का समर्थन

Yamunanagar News
Khizrabad News: प्रचार के आखिरी दिन भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने झोंकी पूरी ताकत, मिला दर्जनों संस्थाओं का समर्थन

व्यापारी समाज सम्मेलन, जाट समाज सम्मेलन, कश्यप समाज व विश्वकर्मा धीमान समाज, समाजसेवी संस्थाओं, बुद्धिजीवी संस्थाओं ने भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को समर्थन दिया

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने गांव ताहरपुर कलां, मुजाफत, प्रतापनगर, छछरौली, सैक्टर 17, सैक्टर 18, दमोपुरा, देवघर, जगाधरी शहर में दर्जनों जगहों पर जनसम्पर्क करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी के निजी पैलेस में व्यापारी कल्याण बोर्ड प्रधान मनोज गुप्ता द्वारा आयोजित व्यापारियों के सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे व्यापारी भाइयों, व्यापारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल, व्यापारी भाइयों ने कंवरपाल गुर्जर को समर्थन देने का निर्णय लिया इसी प्रकार छछरौली में जाट समाज सम्मेलन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने भी उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया, इसी प्रकार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समाज सेवा संस्थाओं व बुद्धिजीवी संस्थाओं ने भी उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया। Yamunanagar News

जगाधरी शहर में भाजपा की दर्जनों टोलियों ने घर घर जाकर डोर टू डोर प्रचार करके कंवरपाल के लिए वोट व समर्थन की अपील की, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने सभी का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया व कहा कि वह आम जनता के सहयोग समर्थन आशीर्वाद से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार विजयी होने की ओर बहुत मजबूती से अग्रसर है, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने नागरिकों से भावुक होते हुए कहा कि आप जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने आर्शीवाद से मुझे बनाया है अगर आप लोग ना होते तो कंवरपाल नहीं होता, इस भावनात्मक अपील के साथ उन्होंने जगाधरी की जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानते हुए सेवा कर रहे हैं और आखिरी सांस तक वह भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे, इस चुनाव में विजयी होने के बाद अगले 5 वर्षों में रिकॉर्ड विकास कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कराएंगे। Yamunanagar News

भारतीय जनता पार्टी का दृष्टिकोण राष्ट्रहित और सनातन संस्कृति की रक्षा को प्राथमिकता देने वाला है, भाजपा हिंदुत्व की बात करने वाली पार्टी है, भगवा रंग का भारतीय संस्कृति के साथ सदैव से ही ऐतिहासिक रूप से भी गहन सम्बन्ध रहा है, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा की मेरे ऊपर कोई भी मुकदमा नहीं है, मैंने आज तक साफ सुथरी स्वच्छ राजनीति की है,मेरा मानना है कि आम जनता को मतदान करने से पहले पता होना चाहिए कि चुनाव में लड़ रहे विपक्षी उम्मीदवारों पर भी कोई मुकदमा दर्ज है या नहीं जनता को उसके बारे में सारी जानकारी लेने के पश्चात ही राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र हित में अपने मत का उपयोग करना चाहिए, आप लोगों के समर्थन आशीर्वाद से जगाधरी विधानसभा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Electricity Theft: पंजाब में अब तक 2600 करोड़ रुपये की बिजली चोरी