Khizrabad: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी बधाई

Khizrabad News
Khizrabad News: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी बधाई

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Khizrabad News: पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बिल से खुश होंगे, इस बिल में वक्फ की जमीन वक्फ के ही नाम रहेगी, वक्फ की जमीन से जो आमदनी होती थी उसकी अब तक बंदर बाट हुई है और अब वह पैसा समाज के हित में लगेगा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विपक्ष भी मान रहा था कि इस बिल का विरोध करके उनसे गलती हुई है। Khizrabad News

वोट की राजनीति के चलते विपक्ष को इस बिल का विरोध करना पड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आशा जताते हुए कहा कि लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी यह बिल बहुमत के साथ पास होगा ,विपक्ष केवल अपने खिसकते वोट को बचाने के लिए इस तरीके की राजनीति कर रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– Faridabad Bomb Threat: ईमेल कर दी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप