छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर कलां, ताहरी, हैदरपुर, डारपुर, सिपींयोंवाला, सहाबुद्दीन पुर कलां, तेलीपुरा व भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने विष्णु गार्डन, देवीभवन बाजार, हाउसिंग बोर्ड हुड्डा सेक्टर 18, मेडिकल एसोसिएशन जगाधरी, गांव मंडौली, लाकड, नंदगढ आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर पिछले 10 वर्षों में विधानसभा जगाधरी में भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए रिकॉर्ड विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया व आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। Yamunanagar News
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनता की हुंकार स्पष्ट हैं हल्का जगाधरी पूरी तरह से तीसरी बार भाजपा सरकार के साथ हैं, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि हिसाब मांगने का हक सबको है। कोई जो भी काम करता है उसका हिसाब सभी को पता है। भाजपा ने जो काम किया है उसका हिसाब हम देने को तैयार है। परंतु साथ ही कांग्रेस भी अपने उन 10 साल वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे जिसने जिला यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस जनता को यह बताएं कि उन्होंने अपने 10 साल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या काम किया। Yamunanagar News
कांग्रेस केवल उन पांच काम को ही गिनवा दे जो उन्होंने जगाधरी में किए हैं। यदि वह पांच काम गिनवाते हैं तो हम 25 काम गिनवाएंगे। आज भी लोग उन दिनों को नहीं भूले हैं। यहां की सडक़ों का क्या हाल था यह सभी ने देखा है। यदि किसी को खिजराबाद वर्तमान में प्रतापनगर जाना होता था तो लोग जगाधरी से पहले तेलीपुरा और फिर मांडखेडी होते हुए कच्चे गौहर रास्ते से खिजराबाद प्रतापनगर जाते थे। क्योंकि हाईवे तो चलने की हालत में था ही नहीं। लोगों के जूते घिस गए लेकिन कांग्रेस ने जगाधरी से खिजराबाद प्रतापनगर जाने वाले हाईवे को नहीं बनाया। लोगों को टूटी सडक़ों पर चलने के लिए मजबूर किया गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक का विकास किया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस किसी मंच पर आए। वहां हम भी आएंगे और कांग्रेस भी आए। कांग्रेस का कोई भी नेता आकर अपनी बात रख सकता है।
यह भी पढ़ें:– Supreme Court: ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की गुहार सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई