हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर उपखण्ड के भू-अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा और राजस्व पटवारी सतपाल बिस्सु को निलंबित करने के विरोध में राजस्थान कानूनगो संघ व राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले कानूनगो व पटवारियों का बेमियादी कार्य बहिष्कार बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। Hanumangarh News
धरने पर डटे कानूनगो-पटवारी | Hanumangarh News
दोनों कर्मचारियों को तत्काल बहाल करने की मांग के साथ कार्य बहिष्कार कर कानूनगो व पटवारी तीन दिनों से जिला कलक्ट्रेट के समक्ष बेमियादी धरना दे रहे हैं। राजस्थान पटवार संघ जिलाध्यक्ष विनोद बिजारणिया ने आरोप लगाया कि जिला कलक्टर की ओर से नौ मई को बिना किसी कारण भू-अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा और राजस्व पटवारी सतपाल बिस्सु को निलंबित कर दिया गया। दोनों कर्मचारियों को बहाल करने की मांग के संबंध में जिला कलक्टर से कई बार वार्ता की जा चुकी है। लेकिन दोनों कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जा रहा।
उन्होंने चेतावनी दी कि दोनों कर्मचारियों को बहाल किए जाने तक कार्य बहिष्कार व धरना जारी रहेगा। इस मौके पर राजस्थान कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी, राजस्थान पटवार संघ तहसील अध्यक्ष सुखदेव सिंह, राजेश शर्मा, राजेन्द्र सोनी, सुरेश स्वामी, विकास शर्मा, रामकुमार स्वामी, राजेन्द्र वर्मा, विशाल खत्री, संदीप कौर, दुर्गा रानी, मुकेश सहारण, अमर सिंह, करणवीर भादू, विश्रुत, दीनदयाल शर्मा, अनिल, पवन उप्पल, विनोद, महावीर झोरड़, सरोज, विनोद राव, गोपाल, निरमा मीणा, कैलाश, ज्योति आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Indian Railways: यह रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, हैल्पलाइन नंबर जारी