कंझावला मामले के दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा : केजरीवाल

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal in Tihar: केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, जाते-जाते कही ये बड़ी बात!

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला हादसे को शर्मनाक बताते हुए सोमवार को कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बात की।

उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। दोषियों के खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। दोषियों के भले ही उच्च राजनीतिक संबंध हों लेकिन कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कंझावला में रविवार को एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक घसीटते हुई ले गई। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

दर्दनाक: कार ने लड़की को 13 किलोमीटर तक घसीटा, कार में बैठे युवक नेश में धुत्त, लड़की की मौत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।