बांटी मिठाइयां, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कनीना (सच कहूँ/रामपत)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आगमन की खुशी में ब्लॉक कनीना की साध-संगत ने गाँव नौताना के हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। ब्लॉक भंगीदास नरेश इन्सां ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का शुभारंभ किया। नामचर्चा में उपस्थित साध-संगत के चेहरों पर अद्भुत प्रसन्नता के भाव साफ देखे जा सकते थे।
स्कूल के प्रांगण में किया पौधारोपण
साध-संगत ने आपस में बधाई दी एवं लड्डू बांटे गए। भारी बारिश के बावजूद साध-संगत ने पूरे भक्तिभाव से नामचर्चा का लाभ उठाया। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन भी संगत को सुनाए गए। पूरी साध-संगत ने हाथ ऊपर उठाकर मानवता भलाई के कार्यों को तीव्र गति से करने की शपथ दोहराई। विनती का शब्द ‘चरण शरण में आया हूं जी’ महेंद्र इन्सां ने लगाया। इसके पश्चात कविराज भाइयों मोतीलाल इन्सां, रामअवतार इन्सां, छोटूराम इन्सां, भगत, ओम प्रकाश इन्सां, राजवीर इन्सां, मांगेराम इन्सां, रतन सिंह इन्सां, कालूराम तथा रामपत इन्सां ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया।
बहनों की ओर से शब्द की सेवा कविता इन्सां, मनीषा इन्सां, कैलाश इन्सां ने मिलकर की। इससे पूर्व स्कूल के प्रांगण में चेयरमैन धर्मवीर यादव, नरेश इन्सां, सुबे सिंह इन्सां, मास्टर महावीर, छोटूराम साहब ने पौधारोपण किया। स्कूल चेयरमैन धर्मवीर यादव ने साध-संगत के अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी को बधाई दी और कहा आप का ज़ज्बा अपने सतगुरु के प्रति काबिले तारीफ है। मैंने पहली बार ऐसा ज़ज्बा देखा है। इस अवसर पर कमलजीत इन्सां, होशियार सिंह इन्सां मोड़ी, अशोक इन्सां, करण सिंह इन्सां, राकेश इन्सां, अनिल इन्सां, हरि सिंह, रामकला इन्सां, मनीषा इन्सां, राजपाल इन्सां, रोशनी, रोहतास इन्सां, पुष्पा इन्सां, सूरत इन्सां, राजबाला इन्सां, राम सिंह इन्सां, रणवीर इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।