उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न तनाव के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये कर्फ्यू में मंगलवार को 16 घंटे की ढील दी गई। शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर धानमंडी, घण्टाघर, अम्बामाता, हाथीपोल, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना में आज सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। इन क्षेत्रों में खुली दुकानों पर लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी करते नजर आये।
सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम को आठ बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील दी थी। इस दौरान शांति रही थी। उल्लेखनीय है कि गत 28 जून को उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में धारदार हथियारों से कन्हैयालाल की हत्या कर देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर उस दिन रात आठ बजे से आगामी आदेश तक शहर के इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
टोंक नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा निलंबित
राजस्थान में अजमेर संभाग के टोंक नगर परिषद की आयुक्त पूजा मीणा को स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने निलम्बित कर दिया है। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं सयुंक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेश में पूजा मीणा के खिलाफ विभागीय जांच के विचाराधीन होने का हवाला देते अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है निलम्बन आदेश चार जुलाई के हस्ताक्षरित है लेकिन उसकी प्रति आज जारी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।