Kangana Ranaut : कंगना रनौत के इस बयान से मचा राजनीति में हड़कंप! कांग्रेस बोली-यह सही नहीं!

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut : कंगना रनौत के इस बयान से मचा राजनीति में हड़कंप! कांग्रेस बोली-यह सही नहीं!

‘‘मुझसे मिलने के लिए आधार कार्ड लेकर आएं’’ बयान से मचा राजनीति में हड़कंप!

Kangana Ranaut : मंडी (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की मंडी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद (Mandi Constituency MP) कंगना रनौत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा, ‘‘उनसे मिलने के लिए आधार कार्ड साथ लेकर आएं’’ वाले ब्यान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। साथ ही इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने उनसे मिलने के इच्छुक लोगों को एक कागज पर उनसे मिलने का उद्देश्य भी लिखने को कहा है।

इस संबंध में रनौत का कहना है कि वे उनके कार्यालय में बड़ी संख्या में पर्यटकों और बाहरी लोगों के आने के कारण यह नियम लागू कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंडी में अपने प्रवास के दौरान एक निर्दिष्ट संवाद केंद्र (हिमाचल प्रदेश की वह सीट जिसका वह लोकसभा में प्रतिनिधित्व करती हैं) में आने वाले लोगों से मिलने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने मंडी की अपनी यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे पर्यटक आते हैं, इसलिए मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना जरूरी है। निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आपके काम का विवरण भी पत्र में लिखा होना चाहिए ताकि आपको असुविधा का सामना न करना पड़े।’’ Kangana Ranaut

भाजपा सांसद ने 11 जुलाई को एक सार्वजनिक बातचीत के दौरान कहा, ‘‘एक सांसद के रूप में उनका मकसद स्थानीय पंचायत या विधानसभा मामलों के बजाय राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को संबोधित करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उनके पास केवल उन्हीं समस्याओं को लेकर आएं, जो एक सांसद के रूप में उनके दायरे में आती हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके प्रयास व्यापक और अधिक प्रभावशाली मुद्दों की ओर निर्देशित हों। Himachal Pradesh News

कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया | Kangana Ranaut

कंगना रानौत के इस अनोखे फरमान से राजनीतिक में हड़कंप आ गया। कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘एक जनप्रतिनिधि के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से यह कहना उचित नहीं है कि अगर वे उनसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।’’

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हराया। सिंह कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत पिछले महीने तब चर्चा में आई थीं, जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक जवान ने उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। इस महीने की शुरूआत में, एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया था कि रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को अब बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बहाल कर दिया गया है। Kangana Ranaut

Team India Captain : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को मिले नए टी20 एवं वनडे कप्तान!