Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़, हिरासत में ली गई आरोपी

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा थप्पड़, हिरासत में ली गई आरोपी

Kangana Ranaut: चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। सीआईएसएफ की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना से बयान से नाराज थी। मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत दिल्ली आ रही थी। मंडी से रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और लिखा था कि दिल्ली बुला रही है। कंगना रनौत के साथ दिल्ली आते वक्त यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई। आरोपी सीआईएसएफ कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।

Symptoms Of Chronic Kidney Disease: किडनी खराब होने से पहले शरीर करता है ये 7 मामूली सा इशारा, ना करें इग्नोर, वरना हो सकता है नुकसान

मंडी की जीत के नायक बने जयराम, पल भर भी नहीं छोड़ा कंगना का साथ

सियासी जंग थी और इस जंग में एक तरफ मायानगरी की रानी थी तो दूसरी तरफ सियासत का राजा था, लेकिन मायानगरी की रानी सियासत के राजा को शिकस्त देने में कामयाब हो गई। कारण बनी वह ढाल जिसने रानी को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई और मैदान में जमकर पसीना बहाया। सभी किरदारों को आप बखूबी समझ ही गए होंगे।

जी हां, सियासी जंग में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की हार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की जीत का मुख्य श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को जाता है। कंगना के लिए सियासत की जंग पूरी तरह से नया अनुभव था, लेकिन जब उन्हें जयराम जैसे अनुभवी का साथ मिला तो जीत पक्की हो गई। ठाकुर ने मंडी सीट पर जो मेहनत की उसका परिणाम सभी के सामने है। वो सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा गांवों तक जाने और वहां की जनता से मिलकर अपनी बात रखने में कामयाब हुए।

ठाकुर ने हर मंच पर मंडी के मान, सम्मान और स्वाभिमान की बात को प्रमुखता से रखा। दूसरे नेताओं की तरफ से  ठाकुर के बारे में कई बातें कहीं गई लेकिन उन्होंने खुद शालीनता का परिचय देते हुए सभ्यता के दायरे में रहकर ही बात की। यही कारण रहा कि मंडी की जनता ने अपने हरदिल अजीज नेता की बातों का मान रखा और अपना जनादेश सुनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here