कंगना रानावत ने दर्ज कराई एफआईआर, कहा- मिल रही धमकियां

Kangana Ranaut

शिमला (एजेंसी)। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा कि अभिनेत्री को हालांकि वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन पुलिस सतर्क हो गई है। अभिनेत्री ने आज सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उन्होंने एक पोस्ट मुंबई आतंकी हमले शहीदों को याद करते हुए लिखी थी जिसके बाद उन्हें बठिंडा के किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है।

कंगना को धमकी मिलने के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट

बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो गई है। बालीवुड अभिनेत्री ने मनाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरूदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंगना वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा है लेकिन फिर भी पुलिस सतर्क हो गई है। कंगना ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद तुरंत मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इंटरनेट मीडिया पर अभिनेत्री ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद कंगना को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

अभिनेत्री ने इसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। इसकी जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम पर दी है। कंगना ने गोल्डन टेंपल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए कंगना ने लिखा है कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, न ही भूलना चाहिए। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है। इस पर कंगना को जान से मारने की धमकी मिली हैं। कंगना को मुंबई में हुए विवाद के बाद से वाई केटेगिरी की सिक्योरटी दी गई है। इन दिनों कंगना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मनाली स्थित घर कार्तिकेय में छुट्टियां मना रही हैं। कंगना चार दिन पहले आराध्यदेव कार्तिक स्वामी की प्रतिष्ठा में शरीक होने मनाली आई हैं, तब से यहीं रुकी हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।