सिरसा की कंचन ने किया जिला का नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में पाया 35वां रैंक

सिरसा। कोर्ट कॉलोनी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल सिंगला की पुत्री कुमारी कंचन ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 35वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कंचन ने ये कामयाबी महज 24 साल की उम्र में प्राप्त की है। कंचन एनएलयू दिल्ली से ला ग्रेजुएट है। वहां पर भी कंचन ने सात गोल्ड मेडल पाकर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कंचन ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपनी कठोर मेहनत एवं अपनी दादी ब्रम्हाकुमारी शांति माता, माता-पिता व परिवार जनों को दिया है।

कंचन की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। सुबह जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ कंचन खुशी से झूम उठी और कंचन व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कंचन का कहना है कि बचपन से ही उसका IAS बनने का सपना था । यूपीएससी की परीक्षा के लिए कंचन ने दिनरात पढ़ाई की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।