SDP Donation: सेवा की मिसाल बने कमल, एक माह में चार बार एस डी पी डोनेट

Kota News
Kota News: सेवा की मिसाल बने कमल, एक माह में चार बार एस डी पी डोनेट

कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। SDP Donation: मानवता भलाई के लिए अनोखा जज्बा रखने वाले कमल कुमार इंसा जो स्वयं भी मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं और जैसे ही रक्तदान और एस डी पी की डिमांड आती है तो कमल कुमार अपने सारे काम बीच में छोड़कर ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं अनजान रोगी की मदद करने। Kota News

सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार कमल कुमार इंसा ने अक्टूबर माह में चार बार एस डी पी डोनेट कर अनजान लोगों की जान बचाने का अनोखा काम कर मिसाल क़ायम की है। कमल कुमार ने मंगलवार को भी कोटा के भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती डेंगू रोग से ग्रसित ओम प्रकाश सैनी को अचानक एस डी पी की जरूरत पड़ने पर तत्काल ब्लड बैंक पहुंच कर रोगी की मदद की। रोगी के परिजनों ने जैसे ही डेरा सच्चा सौदा की हेल्प लाइन पर फोन किया तो वहां से कोटा में रोगी की मदद करने के निर्देश प्राप्त हुए। Kota News

सूचना मिलते ही कमल कुमार इंसा ने एस डी पी डोनेट की। कमल कुमार ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन शिक्षा पर अमल करते हुए मानवता भलाई के लिए एस डी पी डोनेट की है और किसी की मदद करने पर उन्हें बहुत ही खुशी का एहसास होता है। Kota News

यह भी पढ़ें:– पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग: डेरा सच्चा सौदा