कमल इन्सां ने एसडीपी डोनेट कर कैंसर पीड़ित के उपचार में किया सहयोग

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। एसएन पारीक चिकित्सालय के आईसीयू के बेड नंबर एक पर भर्ती बलदेव पुरा बारां ने निवासी कैंसर पीड़ित सोनू (27) पुत्र बनवारी नागर उम्र को डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कमल कुमार इन्सां एसडीपी डोनेट कर उपचार में सहयोग किया। सेवादार राजेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रात की 2 बजे कैंसर रोग से पीड़ित सोनू नागर की ज्यादा हालत खराब होने पर सेवादार दिनेश कुमार इन्सां को जैसे ही सूचना मिली की सोनू नागर की स्थिति ज्यादा खराब है और उन्हें तुरंत एस डी पी की आवश्यकता है। ऐसे में दिनेश इन्सां ने सेवादार कमल कुमार इन्सां को रात 2 बजे सोते हुए उठाया और कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक में ले जाकर एसडीपी डोनेट करवाया।

रोगी के मात्र 8000 फ्लएटलेट्स रह जाने से तुरंत ब्लड चढ़ाना जरूरी हो गया था। ऐसे में सूचना मिलते ही कमल कुमार इन्सां ने अपने साथी सेवादार के साथ ब्लड बैंक जा पहुंचे और इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए एसडीपी डोनेट कर कैंसर रोगी के उपचार में सहयोगी बने। अपने बेटे सोनू नागर के लिए एसडीपी डोनेट करने पर उनके पिता बनवारी नागर ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाते हुए कहा कि धन्य हैं यह सेवादार जिन्होंने अपने पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए रात के 2 बजे भी आकर मेरे बेटे की जान बचाने में सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।