SDP Donation: अनजान रोगी के उपचार में सहयोगी बने कमल इन्सां

Kota News
SDP Donation: अनजान रोगी के उपचार में सहयोगी बने कमल इन्सां

SDP Donation: कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा में भर्ती रोहित मीणा पुत्र रामचरण मीणा को गंभीर हालात में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा तुरन्त एसडीपी चढाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जैसे ही एसडीपी की बात सामने आई तो रोहित के परिजनों के सामने व्यवस्था करने की समस्या आ गई। ऐसे में जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कमल कुमार इन्सा को सूचना मिली तो वह अपनी पत्नी के साथ तुरन्त ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज के उपचार के सहयोग के लिए एसडीपी डोनेट (SDP Donate) की। Kota News

सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार कमल कुमार इन्सां ने अक्टूबर माह में 6 बार एसडीपी एवं एक बार रक्तदान किया था। फिर भी नवम्बर माह के लगते ही जैसे ही जरूरत पडी तो उनसे रहा नहीं गया और ब्लड बैंक पहुंचकर अनजान रोगी की जान बचाई। कमल कुमार इन्सां का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही यह सब संभव हो पाता है, वरना तो आज के इस युग में भाई-भाई की मदद करने को तैयार रही होता। जबकि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई एवं अनजान लोगों की मदद के लिए तुरन्त पहुंचकर सहयोगी बनते हैं। सेवा कार्यों में परिजनों को भी भरपूर सहयोग मिलता है। Kota News

ndian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! इस रूट की यह गाड़ी रहेगी 13 जनवरी तक रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here