Body Donated: प्रीत सागर निवासी 76 वर्षीय लक्ष्मी इन्सां का मरणोपरांत हुआ देहदान

Sirsa News
Body Donated: प्रीत सागर निवासी 76 वर्षीय लक्ष्मी इन्सां का मरणोपरांत हुआ देहदान

साध संगत व परिवारजनों ने पुष्प वर्षा कर दी सचखंड वासी को अंतिम विदाई

Body Donated: सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत सागर गली नंबर 2 निवासी राममेहर इन्सां की 76 वर्षीय माता लक्ष्मी इन्सां रविवार शाम अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई। उनके मरणोपरांत परिजनों की ओर से उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत मेडिकल रिसर्च हेतु उनका मृत शरीर केडी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अकबरपुर चौमुहां छटा मथूरा में दान किया गया। Sirsa News

इस अवसर पर देहदनी को अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में ब्लॉक कल्याण नगर की साध संगत व अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। इससे पूर्व सचखंड वासी के प्रीत सागर गली नंबर दो स्थित आवास पर अरदास का शब्द बोलकर मृत शरीर को फूलों से सजाई एम्बुलेंस में रखा गया। तत्पश्चात उनके आवास से लेकर शाम मस्तान-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई।

इस दौरान अंतिम विदाई यात्रा में शामिल शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों व अन्य लोगों ने सचखंड वासी के महान कार्य को नमन करते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा- शरीर दानी लक्ष्मी इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीर दानी लक्ष्मी इन्सां अमर रहे,अमर रहे के गगनभेदी नारों से आसमान गूंजायमान किया। बाद में शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुख्य द्वार से एंबुलेंस को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। Sirsa News

बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा

सचखंड वासी लक्ष्मी इन्सां की अंतिम विदाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए सचखंड वासी की पुत्रवधू नीलम इन्सां, बेटी कृष्णा, बबली, सोना, सीमा, ओमपति, बेटे राममेहर,पोती रिंकी इन्सां,पोता आशीष इन्सां सहित अन्य ने सचखंड वासी लक्ष्मी हिंसा की अर्थी को कंधा दिया गया। इस दौरान सचखंड वासी की पुत्रवधू व बेटियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कॉटन कॉटन धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें उनकी शिक्षाओं की बदौलत अपनी माता की अर्थी को कंधा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

प्रीति सागर जोन के प्रेमी सेवक अंग्रेज इन्सां ने कहा कि लक्ष्मी इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक और दृढ़ विश्वास सेवादार परिवार है। माता लक्ष्मी इन्सां ने परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरु मंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी। माता के मरणोपरांत परिवार ने एक सच्चे गुर सिख होने का फ़र्ज निभाते हुए अपनी माता का शरीरदान किया है। सचखंड वासी की पुत्रवधू नीलम इन्सां कल्याण समिति की सेवादार है। Sirsa News

चले गए ओड निभा के कल्याण नगर के कृष्ण लाल इन्सां

सरसा। कल्याण नगर गली नंबर 5 निवासी डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार कृष्ण लाल इन्सां (80) रविवार को अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी करके सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गए। उनके मरणोपरांत रविवार देर शाम उनका अंतिम संस्कार शहर की शिवपुरी में किया गया।

सचखंड वासी की अर्थी को बेटियों व पुत्रवधू ने दिया कंधा

इससे पूर्व उनकी अंतिम विदाई के अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पाक पवित्र शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत सचखंड वासी की बेटी आशा इन्सां, सीमा इन्सां, पुत्रवधु प्रोमिला इन्सां व पुत्र राजेन्द्र इन्सां सहित अन्य ने उनकी अर्थी को कंधा देकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया। इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर, सिरसा सहित आस पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में साध संगत व उनके सगे संबंधी रिश्तेदार मौजूद रहे।

Body Donation: सरसा की राज रानी इन्सां को साध-संगत ने पुष्पवर्षा कर दी अंतिम विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here