खो-खो अंडर-19 लड़कियों की टीम रही विजेता

Kharkhoda News
Kharkhoda News: खो-खो अंडर-19 लड़कियों की टीम रही विजेता

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खंड स्तरीय खेलों में कल्पना चावला विद्यापीठ की खो खो में अंडर 19 लड़कियों की टीम ने बाजी मारी। इसके अलावा खो-खो अंडर-14 लड़कों की टीम, 100 मी. रेस में कार्तिक, 200 मी. रेस में आरव, शॉटपुट में दिव्यांश, भाला फेंक में उज्जवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मी. रेस में दक्ष, ऊँची कूद में देवांश,कुश्ती में अंडर-17 में दक्ष ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। Kharkhoda News

प्राचार्य उषा वत्स ने बताया कि खो-खो अंडर-14 लड़कियों की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मुक्केबाजी में अंडर-17 57 कि. ग्रा. में डेविड व लंबी कूद अंडर-17 में अनुज ने तृतीय स्थान हासिल किया। यश का चयन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय पहुंचने पर भी सभी विजेता खिलाड़ियों का व उनके कोच का स्वागत किया गया। प्रातः कालीन सभा के दौरान इन सभी विजयी विद्यार्थियों तथा इनके कोच का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन अध्यापिका प्रीति ने किया। Kharkhoda News

प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विजयी विद्यार्थियों व उनकी तैयारी करवाने वाले उनके कोच पूनम, अंकिता व रवि को बधाई दी तथा ऐसे ही आगे भी अपने विद्यालय के साथ-साथ, गांव और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक