खरखौदा (सच कहूं/हेमंत) Kalpana Chawla Vidyapeeth: खांडा मार्ग स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को पुष्प चढ़ाकर मनाया जन्मदिवस। स्कूल प्रबंधन समिति, प्राचार्या उषा वत्स व प्राथमिक प्रभारी रीतु ने कल्पना चावला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया व पुष्प माला अर्पित कर उनकी चरण वंदना की । इस अवसर पर प्राचार्य उषा वत्स ने कहा कि उनका जन्म 1 जुलाई 1961 को हरियाणा राज्य के करनाल जिले में हुआ था उनके पिताजी का नाम बनवारी लाल चावला तथा माता का नाम संज्योती चावला था।
वह अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थी। 5 फरवरी 2003 को भारत के प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी। कि उपग्रह के मौसम श्रृंखला मीटसेट कल्पना के नाम से होगा । उन्होंने कहा कि कल्पना चावला मार्च 1995 में नासा के अंतरिक्ष यात्री कोर में शामिल हुई और 1997 में पहली बार उड़ान के लिए चुनी गई थी उनका पहला अंतरिक्ष मिशन 19 नवंबर 1997 को छह अंतरिक्ष यात्री दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष शटल कोलंबिया की उड़ान एसटीएस – 87 से शुरू हुआ था। Kharkhoda News
अंतरिक्ष में उड़ने वाली प्रथम भारत में जन्मे महिला कल्पना चावला थी और अंतरिक्ष में उड़ने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला व्यक्ति थी। सभी बच्चों को कल्पना चावला की तरह बनने और उन्हीं की तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा छुट्टियों के बाद आये बच्चों का स्वागत किया व अपने सन्देश के द्वारा उन्हें अच्छी बातों से अवगत करवाया। कल्पना चावला अमर रहे इन नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध प्रबंधक धर्मराज खत्री अध्यापिका रीतू, सुमन व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– NEET Paper Leak 2024: नीट, लीक और खुल गई पोल