हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Kalindi Express Train: भिवानी से प्रयागराज के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस की सौगात अब हिसार व सरसा के यात्रियों को भी मिल सकती है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन से रिपोर्ट मांगी है। कालिंदी एक्सप्रेस के विस्तार के लिए पिछले कई दिनों से मांग चली आ रही थी,जिस पर अब संज्ञान ले लिया गया है। दूसरा हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब के बाद यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिलने की संभावना है। इससे पहले रेलवे ने हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया था। इन गाड़ियों से शिरड़ी, तिरूपति, पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा हो रहा है। Railway News
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया गया है। इसी तरह 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया गया। गाड़ी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3) ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3) ट्रिप) विस्तार किया गया है।
अभी भिवानी में है 9 घण्टे का ठहराव | Railway News
अपने पत्राचार में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि कालिंदी एक्सप्रेस का भिवानी में 9 घंटे तक ठहराव होता है,क्यों ना इसका विस्तार हिसार और सरसा तक कर दिया जाए। हिसार और सरसा तक विस्तार देने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगा। सप्ताह के सातों दिन चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी जंक्शन से 19:40 बजे चलती है और कानपुर 09:25 बजे पहुंचती है।
यह भी पढ़ें:– Garbage Collection: शहर के बाजारों में अब रात को होगा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन