कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को नाले फेंका

Kairana News
Kairana News: घोड़ा-बुग्गी की चपेट में आकर घायल हुई मासूम ने तोड़ा दम

कैथल में दूसरी घटना। कन्या भू्रण हत्या की दूसरी घटना से क्षेत्र में सनसनी

  • कैथल के पिलणी गांव की घटना

सच कहूँ/विकास कुमार  कैथल। कैथल में भ्रूण हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वीरवार को एक महिला द्वारा पॉलीथिन में नवजात को बंद करके फेंकने की वीडियो सामने आने के बाद अब दूसरा मामला शनिवार को सामने आया है। शनिवार को बारिश के कारण पिलणी गांव में गंदा नाला ओवर फ्लो हो गया। एक मकान मालिक जब नाले को साफ करने बाहर निकला तो उसे नाले के अंदर एक मृतक अवस्था में भ्रूण फंसा मिला, जो लड़की का था। मृतक नवजात बच्ची के मिलने से गांव सहित आसपास के गांवों में भी सनसनी फैल गई।

पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह जब गांव में तेज बरसात हो रही थी तो नाला रुकने के कारण गंदा पानी ग्रामीण जसमेर कुमार के घर में घुसने लगा। इस पर जसमेर ने देखा कि उसके घर के सामने गुगा माड़ी के पास वाला नाला रुका हुआ है। इस पर वह अपने घर में पानी घुसने से रोकने के लिए नाले को खोलने लगा। जब उसने रुके नाले को खोला तो उसमें से एक नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया। इस पर वह शव देख कर घबरा गया और तत्काल इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि रामदिया को दी।

  • मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतितिधि व थाना प्रभारी

सूचना मिलते ही सरपंच प्रतितिधि रामदिया व थाना प्रभारी धर्मपाल व एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कैथल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है की ऐसी कल युगी माताओं के लिए सरकार ठोस कदम उठाए और फांसी जैसे दंड दिए जाए। एएस आई सुरेश कुमार के अनुसार गांव की आंगन वाड़ी वर्करों से भी जाना जाऐगा कि गांव में कौन- कौन महिला गर्भवती थी।

  • अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया: थाना प्रभारी

थाना पूंडरी प्रभारी धर्मपाल ने बताया की पिलनी में नवजात बच्ची का शव मिला है। जिसको पोस्टमार्टम करवा कर जीवन रक्षक दल को सौंप दिया है और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।