Haryana New Highways: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। अंबाला से कालाआम्ब तक नया ग्रीनफील्ड फोरलेन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा, बता दें कि 31 किलोमीटर का यह नया राजमार्ग हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने का काम करेगा। इस पर 50% काम पूरा हो चुका हैं, जबकि इस परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को जून 2025 तक पूरा करना हैं।
वहीं ऐसे में एनएचएआई विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस परियोजना पर तेजी से काम रहा हैं और इसे समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा, इसके साथ ही अंबाला में एनएचएआई की अन्य परियोजनाओं में जिस प्रकार से मिट्टी की उपलब्धता को लेकर दिक्कत आ रही हैं, वैसे ये परेशानी इस परियोजना में नहीं हैं, क्योंकि निर्माता कंपनी ने पहले ही पर्याप्त मात्रा में मिट्टी को स्टोर कर लिया था, जिससे दिक्कत न आए, अभी अन्य परियोजनाओं के लिए एनएचएआई को मिट्टी भी इस क्षेत्र में दोगुने दामों में खरीदनी पड़ रही हैं।
ISRO News: चंद्रयान-4 को लेकर इसरो चीफ ने देशवासियों को दी बड़ी खुशखबरी, जल्द पढ़ें…
राष्ट्रीय राजमार्ग के होंगे ये फायदे
यह मार्ग यमुनानगर को जाने वाले मार्ग को जोड़ने का काम करेगा, अगर किसी को अंबाला से यमुनानगर जाना हैं तो उसे फोरलेन की सुविधा मिल जाएगी, इसके साथ ही अंबाला से कालाआंब अभी टू लेन हैं, इस पर काफी यातायत बढ़ गया हैं, यह जो टू लेन है जो अंबाला से कालाआंब राजमार्ग बनने के बाद एक अन्य विकल्प का काम करेगा, जिससे कि टू लेन के साथ-साथ लोग इस मार्ग का भी प्रयोग कर सकेंगे। आंबाला से कालाआम्ब राजमार्ग पूरा ग्रीन फील्ड हैं, जो कि खेतों से होकर जा रहा हैं, इसके साथ ही कालाआम्ब इंडस्ट्रियल एरिया हैं, ऐसे में कॉमर्शियल ट्रैफिक यहां अधिक हैं, इस राजमार्ग के बनने से इंडस्ट्रीज को भी फायदा होगा, इस राजमार्ग के माध्यम से लोग शहजादपुर से होते हुए यमुनानगर राजमार्ग पर चढ़ जाएंगे, जिससे उत्तराखंड आसानी से जुड़ जाएगा।